10 घंटे BGMI खेलो, 20 मिनट्स में बैटरी चार्ज OnePlus ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन 

आप OnePlus के चाहने वाले हो तो आपके लिए OnePlus एक दमदार फीचर्स के साथ 5g स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने का सोच रहा है, जिसका कैमरा से लेकर सारे फीचर्स लाजवाब है कंपनी ने स्मार्टफोन का नाम रखा है OnePlus Nord CE 4 जो की कमाल का स्मार्टपोंछने है तो चलिए जानते है OnePlus Nord CE 4 lite Specifications, फीचर्स , के बारे में | 

जानिए OnePlus Nord CE 4 Lite  के  फुल specifications हिंदी में 

Category Specification 
RAM8GB
Display6.67 inches
Front Camera16 MP
Rear Camera50 MP+2MP 
Battery5500 mAh
Charging 80 W  
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

OnePlus Nord CE 4 Lite Camera कैसा है

oneplus-nord-ce-4-lite-camera-review-in-hindi

OnePlus Nord CE 4 Lite कैमरा बहोत ही कमाल का है इससे आप अच्छी क्वालिटी में फोटोग्राफी ले सकते हो | इतना ही नहीं आपको इसके फोटोग्राफी में DSLR का मजा मिलने वाला है | रियर  कैमरा की बात करे तो  50 MP Sony LYT-600 Camera OIS के साथ दिया है 2 MP डेप्थ-असिस्ट कैमरा है और 16 MP की फ्रंट कैमरा है |

OnePlus Nord CE 4 Lite Display कैसा है

OnePlus Nord CE 4 Lite का डिस्प्ले बहोत ही अच्छी क्वालिटी की मिलती है जिसमे आपको डिस्प्ले AMOLED, 120Hz, 600 निट्स और इसकी साइज  6.67 इंच, 107.4 cm² और रिज़ॉल्यूशन की बात करे तो 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 रेशियो (~395 ppi डेंसिटी) मिलने वाला है और इतना ही नहीं यह स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ एक प्रीमियम व्यूइंग  का मजा ले सकते हो |

OnePlus Nord CE 4 Lite  BATTERY  कैसा है

OnePlus Nord CE 4 Lite बैटरी तो बहोत ही दमदार है कंपनी ने इसमें 5500 mAh बैटरी दिया है जो की 80 W की चार्जिंग सपोर्ट करता है और आप गेम लवर है तो आपको जान कर ख़ुशी होगी की आप इससे लगातार 10 घंटे तक BGMI खेल सकते हो |

OnePlus Nord CE 4 lite Price In India

OnePlus Nord CE 4 Lite price की बात करे तो इसमें आपको दो वेरिएंट मिलने वाले है पहले  8GB + 128GB जिसकी कीमत मार्किट में लगभग 19,999 रूपए होने वाले है और दूसरी वेरिएंट की बात करे तो 8GB + 256GB है और इसकी कीमत मार्किट में 24,999 रूपए है 

Leave a Comment