vivo V40 Pro 5G मार्केट में अपने फीचर्स के साथ आग लगाने के लिए Vivo ने गजब का स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी फीचर्स देख कोई भी चौक जायेगा | कैमरे की बात करे तो इसके सामने DSLR कुछ भी नहीं है और कुछ मिंटो में ही यह स्मार्टफोन 100% चार्ज हो जाता है | चलिए विस्तार में इसके फीचर्स और प्राइस के बारे में जानते है News Latests के इस आर्टिल में |
vivo V40 Pro 5G specifications हिंदी में
Category | Specification |
RAM | 8 GB RAM | 256 GB ROM |
Display | 17.22 cm (6.78 inch) Full HD+ Display |
Front Camera | 50MP Front Camera |
Rear Camera | 50MP + 50MP + 50MP |
Battery | 5500 mAh Battery |
Network Type | 5G, 4G, 3G, 2G |
vivo V40 Pro 5G Camera ( रिव्यु ) कैसा है
Vivo V40 Pro 5G का कैमरा इस स्मार्टफोन का सबसे बेस्ट पार्ट है इसमें आपको 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल प्राइमरी कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा | सबसे खास बात ये है की इसे ZEISS ने को-डेवलप किया है। और फीचर्स की बात करे तो पैनो, अल्ट्रा HD डॉक्युमेंट, स्लो-मो, टाइमलैप्स, सुपरमून, एस्ट्रो, प्रो मोड, स्पोर्ट्स, फूड, गूगल लेंस, डुअल व्यू, जैसे कमाल के फीचर्स है और फ्रंट कैमरा की बात करे तो 50MP का देखने को मिलेगा और इसकी कुछ खास फीचर्स में हाई रेजोल्यूशन, लाइव फोटो, नाइट, पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, माइक्रो मूवी, डुअल व्यू जैसे मोड्स शामिल हैं।
vivo V40 Pro 5G Display ( रिव्यु ) कैसा है
Vivo V40 Pro 5G का डिस्प्ले फीचर एक प्रीमियम अनुभव देता है, ये फ़ोन उन लोगो के लिए ज्यादा बेटर है जो अपने स्मार्टफोन में मूवीज या गेमिंग खेलने की शौख रखते हैं इसकी डिस्प्ले साइज 17.22 सेमी (6.78 इंच) का है और इसमें आपको 2800 x 1260 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन मिलने वाला है और आपको फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले भी मिलने वाला है और यह 120Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करता है और इसकी खास बात ये है की Vivo V40 Pro 5G में वीडियो देखने पर दूसरे स्मार्टफोन के बदले बहोत काम बैटरी लगने वाली है |
vivo V40 Pro 5G battery कितने mAh का है
Vivo V40 Pro 5G की 5500 mAh की बैटरी है जो की ब्लूवोल्ट बैटरी तकनीक से बनी है इससे यह स्मार्टफोन की बैटरी दूसरे स्मार्टफोन के बदले ज्यादा देर तक चलेगी और इतना ही नहीं इसमें आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलती है जो चंद मिंटो में आपको स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देगी |
vivo V40 Pro 5G Price In India
Vivo V40 Pro 5G प्राइस की बात करे तो भारत में यह दो वेरिएंट में उपलब्घ है और दोनों वेरिएंट के अलग – अलग कीमत है 8 GB RAM | 256 GB ROM की कीमत की बात करे तो यह आपको ₹49,999 में मार्केट में मिल जायेगा और 12 GB RAM | 512 GB ROM की कीमत की बात करे तो ₹55,999 में मिल जायेगा |