honor magic v2 foldable phone specifications in hindi: दोस्तों आजकल मार्किट में फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है | और फोल्डेबल फोन के डिमांड को देखते हुवे कई सारी कम्पनिया बाजार में फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की सोच रही हैं | सैमसंग के साथ साथ अब Honor मोबाइल कंपनी ने Magic V2 Foldable Smartphone स्मार्टफोन लॉन्च करने का मन बना लिया है
और कंपनी की कोसिस है की जल्द से जल्द यह फ़ोन भारत में लॉन्च कर सके | दोस्तों आज News Latests के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको हम Magic V2 Foldable Smartphone के रिव्यु, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी और भी बहोत कुछ के बारे में बात करने वाले हैं इसलिए पोस्ट में लास्ट तक बने रहें |
HTech कंपनी के CEO Madhav Sheth अभी कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिये हिंट दिया था की वो बहोत जल्दी ही एक धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रहें है और उस फ़ोन का नाम Honor Magic V2 Foldable रखने वाले है | और दोस्तों vivo कंपनी भी बहोत जल्द मार्किट में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही जिसका नाम वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो है |
honor magic v2 foldable phone specifications in hindi
Category | Specification |
DISPLAY | 7.92-inch (2344×2156) |
Rear Camera | 50-megapixel + 50-megapixel + 20-megapixel |
Front camera | 16-megapixel |
Fast charging | 66W Fast Charging |
Battery Capacity | 5000mAh |
दोस्तों आपको जान कर ख़ुशी होगी की Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको 7.92 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिलने वाला है | और इस फ़ोन का रेसुलेशन 2156 x 2344 होगा | और इसके साथ ही आपको इस फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक की ब्राइटनेस भी मिलने वाली है | जिसके वजह से आप धुप में भी अच्छे से मोबाइल ऑपरेट कर सकते हो बिना कोई परेशानी की |
Honor Magic V2 Processor कितना है
दोस्तों Honor Magic V2 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर का प्रोसेसर है | जिससे पता चलता है की यह स्मार्टफोन बहोत ही दमदार है | और यह फ़ोन प्रोसेसर चिपसेट 3.36 GHz की हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता है | और आप इस फ़ोन में कैसे भी गेम बहोत ही आनंद के साथ खेल सकते हैं क्यूंकि कंपनी ने गेमिंग के लिए इसमें Adreno 740 जीपीयू लगाया गया है।
Honor Magic V2 Camara कैसा है
दोस्तों Honor Magic V2 की कैमरा की बात करे तो इसका कैमरा लाजवाब है | आप इससे बहोत ही अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं | इसकी फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको मिलने वाला है | और रियल पैनल पर कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस OIS सपोर्ट के साथ दिया है जो की कैमरा को दमदार बनता है | और दोस्तों इतना ही नहीं Honor Magic V2 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस ऑटोफोकस के रूप में मिलता है | इससे आप जब भी फोटो क्लिक करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा एरिया कवर कर सकते हैं |
Honor Magic V2 Battery कैसी है
हम बैटरी की बात करे तो Honor Magic V2 में 5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी और वो भी 66W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलने वाली है | रिपोर्ट्स की बात करे तो Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन कंपनी भारत में लोच करने टाइम थोड़ी बहोत बदलाव कर सकती है |