Jeep Meridian X Special Edition Specifications : आप Jeep Meridian के चाहने वाले है तो आपको जान कर ख़ुशी होगी की Jeep Meridian X Special Edition भारत में लांच हो चूका है और इसे ऑन रोड और ऑफ़ रोड दोनों के लिए ही डिज़ाइन किया गया है जो की कमाल की बात है | आगे हम जानेंगे Jeep Meridian X Special Edition Specifications, बुकिंग, और Jeep Meridian X Special Edition की कीमत कितनी है भारत में |
Jeep Meridian X Special Edition Specifications In Hindi
Category | Specification |
Acceleration (0-100 kmph) | 12.88 seconds |
Fuel Type | Diesel |
Max Power (bhp@rpm) | 168 bhp @ 3750 rpm |
Max Torque (Nm@rpm) | 350 Nm @ 1750-2500 rpm |
Engine | 1956 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC |
Jeep Meridian X Special Edition Features In Hindi
Jeep Meridian X Special Edition Features की बात करे तो इसमें आपको एयर प्यूरीफायर, LED हेडलैम्प्स, ई साइड मोल्डिंग, रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज, मल्टीकलर एम्बिएंट लाइटिंग, और साथ में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन भी मिलने वाला है मिलने वाला है | और इसकी स्पीड की बात करे तो ये 10.8 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है |
Jeep Meridian X Special Edition Booking
Jeep Meridian X Special Edition Features Booking कंपनी ने भारत में शुरू कर दिया है और इसे बुक करने का आपके पास दो ऑप्शन्स हैं आप इसे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं, या फिर आप इसके नजदीकी शोरूम में जाकर इसे बुक करा सकते हैं |
Jeep Meridian X Special Edition price in india
Jeep Meridian X Special Edition price की बात करे तो कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 34.27 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है | आप इसे किसी भी नजदीकी शोरूम में जेक बुक करा सकते है |
यह भी पढ़ें – Yezdi Adventure : एडवेंचर के साथ बचाओ हजारो रूपए कंपनी दे रही शानदार ऑफर
यह भी पढ़ें – Nokia A95 मोबाइल ऐसा की iPhone भी घुटने टेक दे, 200MP कैमरा भी लाजवाब