Samsung Galaxy M54 5G – 108MP कैमरा के साथ लांच हुआ जबरदस्त फ़ोन

Samsung Galaxy M54 5G आप सभी जानते ही हैं सैमसंग स्मार्टफोन की बहोत बड़ी कंपनी है और ये अच्छे फीचर्स के साथ अपना स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करती है और लोगो के द्वारा बहोत पसंद भी किया जाता है | सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy M54 5G लॉन्च किया है जिसके फीचर्स काफी कमाल के है | आइये जानते है इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में | 

Specifications

Category Specification 
RAM8GB
Display6.7 inches
Front Camera108 MP
Rear Camera32 MP
Battery6000 mAh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Camera ( रिव्यु ) कैसा है

samsung-galaxy-m54-5g-camera

Samsung Galaxy M54 5G कैमरा की बात करे तो बहोत ही लाजवाब कैमरा सेटअप दिया गया है जो आपकी फोटोग्राफी को नया अनुभव देगा | इसमें आपको 108 MP प्राइमरी कैमरा है और 32 MP सेल्फी कैमरा  मिलता है | और  LED फ्लैश, पैनोरमा और HDR जैसी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे | 

Display  ( रिव्यु ) कैसा है

Samsung Galaxy M54 5G  डिस्प्ले भी बहोत ही शानदार है | इस फ़ोन में आपको अच्छी क्वालिटी वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगी | डिस्प्ले टाइप की बात करे तो Super AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। और डिस्प्ले का साइज़ 6.7 इंच है, रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है, डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है, जो स्क्रीन को स्क्रैच और छोटी-मोटी गिरावट से बचाता है।

battery  कितने mAh का है

Samsung Galaxy M54 5G बैटरी बहोत ही दमदार है अगर आप ज्यादा गेम खेलते है या फिर मूवीज देखने की सौख रखते हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए ही है क्यूंकि इसका बैटरी बहोत ही दमदार है इस फ़ोन में आपको  Li-Po 6000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई जो की 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है | 

Samsung Galaxy M54 5G  Price In India 

Samsung Galaxy M54 5G की कीमत 8 GB RAM / 128 GB के साथ भारत में सिल्वर, डार्क ब्लू कलर में लगभग रूपए 37,999 है | 

Leave a Comment