samsung galaxy z fold 6 specification, review in hindi: दोस्तों सैमसंग मोबाइल कंपनी आजकल मार्किट में खूबसूरत के साथ साथ प्रीमियम स्मार्ट फ़ोन उतार रही है | और सैमसंग मार्किट में अपनी दब दबा बनाने के लिए बहोत ही जल्द एक बहोत ही दमदार स्मार्ट फ़ोन उतारने वाली है | जैसे नेक्स्ट जेन प्रीमियम फोल्ड और फ्लिप डिवाइस लांच कर सकती है | एक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 6 बहोत ही जल्द मार्किट में उतार सकती है | इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Samsung Galaxy Z Fold 6 के फीचर्स, रेट, specification और भी बहोत कुछ बताने वाले है इसलिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें |
samsung galaxy z fold 6 specification in hindi
Category | Specification |
DISPLAY | 8 inch, Dynamic AMOLED 2X Screen |
Camera | 50 MP + 12 MP + 10 MP Triple Rear Camera with OIS 12 MP + 12 MP Dual Front Camera |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 |
Ram | 12 GB |
Battery | 4400 mAh Battery, 25W Fast Charging |
samsung galaxy z fold 6 एंड्राइड 14 के साथ आसकता है
दोस्तों रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy Z Fold 6 एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग पे काम करेगा | और इतना ही नहीं इस फ़ोन में कई तरह के स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेंगे जैसे – 256GB, 512GB और 1TB तक का स्टोरेज हो सकता है | दोस्तों Samsung Galaxy Z Fold 6 मल्टीपल कलर में लांच किया गया है जैसे – नेवी, लाइट पिंक, सिल्वर शैडो, क्राफ्टेड ब्लैक और व्हाइट कलर में मार्किट में दिखेगा |
samsung galaxy z fold 6 ka battery kaisa hai
दोस्तों हम Samsung Galaxy Z Fold 6 की बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold 6 की बैटरी 4400 mAh Battery की होगी | इससे पता चलता है की इसकी बैटरी बैकअप काफी अच्छी होने वाली है |
samsung galaxy z fold 6 फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगा
दोस्तों आपको जान कर बहोत ख़ुशी होगी की Samsung Galaxy Z Fold 6 में आपको फ़ास्ट चार्जिंग मिलने वाला है इसमें आपको 25W वायर्ड की फास्ट चार्जिंग मिलेगी | मार्किट में 12GB रैम के साथ गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 मार्किट में उतर सकती है | आपको बताते चले की कंपनी के द्वारा अभी तक इस मॉडल को लांच करने की पुस्टि नहीं की गयी है | लेकिन एक रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy Z Fold 6 मार्किट में जुलाई 2024 तक लांच हो सकती है |
यह भी पढ़ें – Hero Karizma XMR 210cc बाजार में जल्द आने वाली है, जानिए इसकी खासियतें।
samsung galaxy z fold 6 की बेसब्री से फैन इंतजार कर रहें
जब कंपनी ने प्रीमियम फोल्डेबल फोन मार्केट में उतारने के बारे में बताया था | तो उसी टाइम से सैमसंग के इस स्मार्ट फ़ोन की बहोत ही बेशब्री से लांच करने का फैंस इंतजार कर रहें हैं | इस स्मार्टफोन को बनाने में कंपनी को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा | क्यूंकि जिस कॉम्पोनेन्ट से इस डिवाइस को बनाया जा सकता था वो कॉम्पोनेन्ट मार्केट में नहीं था | लेकिन अब चिंता की बात नहीं है यह सरे कॉम्पोनेन्ट कंपनी के पास मई तक पहुंच जायेंगे | और कंपनी कोसिस करेगी की कैसे भी जुलाई 2024 तक इसे मार्किट में उतर दे |
samsung galaxy z fold 6 की कीमत कितनी होगी इंडिया में
दोस्तों वैसे तो Samsung Galaxy Z Fold 6 price के बारे में कंपनी ने कुछ बताया नहीं है की कितनी होगी | लेकिन एक रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung कंपनी ग्राहकों के लिए सस्ते फोल्डेबल फ़ोन लांच कर सकती है | क्यूंकि मार्किट में फोल्डेबल फोन की डिमांड काफी बढ़ रही है जिसे देखते हुवे कंपनी ने सस्ते फोल्डेबल फ़ोन बनाना सुरु कर दिया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उस फ़ोन का नाम Galazy Z Fold FE हो सकता है |