Vivo ने लांच किया 50 MP कैमरा और 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ vivo s19 pro कीमत जाने !

vivo s19 pro price आप vivo कंपनी के जबरदस्त फीचर्स और अच्छे दिखने वाला स्मार्टफोन धुंध रहें है तो vivo ने चीन के मार्केट में लॉन्च किया है जबरदस्त फीचर्स से लैस स्मार्टफोन जिसका नाम है vivo s19 pro इसकी फीचर्स की बात करे तो इसमें बहोत सारे जबरदस्त फीचर्स दिए गएँ है | तो चलिए vivo s19 pro के फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते है।, और भारत में कब लॉन्च होगी और vivo s19 pro price कितनी होने वाली है | 

vivo s19 pro features 

  • रिवर्स चार्जिंग : इस स्मार्टफोन में आपको रिवर्स चार्जिंग जैसी सुविधा देखने को मिलेगी | 
  • पंच-होल डिस्प्ले: इससे स्मार्टफोन को मॉडर्न लुक मिलता है | 
  • फास्ट चार्जिंग: 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है | 
  • ट्रिपल रियर कैमरा : 50MP + 50MP + 8MP

vivo s19 pro specifications in hindi

Category Specification 
RAM8 GB RAM
Display6.78 inch, AMOLED Screen
Front Camera50 MP Front Camera
Rear Camera50 MP + 50 MP + 8 MP 
Battery5500 mAh Battery
Network Type 4G, 5G, VoLTE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

vivo s19 pro camera

vivo-s19-pro-with-50mp-camera-and-80w-fast-charging-check-price

Vivo S19 Pro camera आप अपने स्मार्टफोन से प्रोफेशनल फोटोग्राफी करना चाहते है तो Vivo S19 Pro आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है क्यूंकि इसमें आपको 50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है और इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन जैसे फीचर्स मिलते है जिससे आप हिलते डुलते हुवे भी काफी अच्छी तस्वीरें ले सकते हो | और इसमें आपको 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे आप अच्छी सेल्फी ले सकते हो या फिर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो |

vivo s19 pro display

Vivo S19 Pro में  6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है और Vivo S19 Pro डिस्प्ले फीचर्स की बात करे तो 1260 x 2800 पिक्सल्स रेजोल्यूशन, 453 ppi, HDR10+ सपोर्ट, 4500 निट्स (पीक ब्राइटनेस) जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं सबसे खास बात ये है की इसमें आपको पंच-होल डिस्प्ले स्टाइल देखने को मिलता है जिससे ये स्मार्टफोन और भी ज्यादा मॉडर्न दिखने लगता है | 

vivo s19 pro battery

Vivo S19 Pro में 5500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके वजह से आप बिना रुके पुरे दिन अपना स्मार्टफोन चला सकते है | और Vivo S19 Pro में आपको 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और इस स्मार्टफोन में सबसे खास बात ये है की इसमें आपको रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है जिससे की आप अपने Vivo S19 Pro को एक पावर बैंक की तरह उपयोग कर किसी दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकते हो | 

vivo s19 pro price

vivo s19 pro price की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन एक रिपोर्ट्स की मुताबिक vivo s19 pro price इंडिया में लगभग ₹36,999 हो सकती है |

vivo s19 pro launch date in india  

vivo s19 pro अभी china में लॉंच किया गया है भारत में कब लॉन्च होगी अभी इसकी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी यही | 

Leave a Comment