Xiaomi Civi 4 Pro: Xiaomi स्मार्टफोन कंपनी की बात करे तो ये बहोत अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करती है अभी हाल ही में इसने चीन में Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है और एक रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमे Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर है | स्मार्टफोन की बात करे तो ये फ़ोन कुछ ज्यादा ही अट्रैक्टिव है और कैमरा क्वालिटी भी काफी अच्छी है | तो चलिए Xiaomi Civi 4 Pro फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है |
जानिए Xiaomi Civi 4 Pro के specifications
Category | Specification |
RAM | 12 GB |
Display | 6.55 inches, AMOLED |
Front Camera | 50+50+12 |
Rear Camera | 32+32 |
Battery | 4700 mAh |
Processor | Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर |
Xiaomi Civi 4 Pro Display कैसा है
Xiaomi Civi 4 Pro में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 68 बिलियन रंगों, 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट करता है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3000 निट्स है। जिसके वजह से आप कितनी भी तेज धुप क्यों न हो कुछ भी आसानी से देख सकते है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो लगभग 90.4% है और रेजोल्यूशन 1236 x 2750 पिक्सल्स है जो की कमाल का है, जिससे पिक्सल डेंसिटी लगभग 460 पीपीआई होती है। डिस्प्ले कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 द्वारा सुरक्षित है।
Xiaomi Civi 4 Pro Camera कैसा है
Xiaomi Civi 4 Pro रियर कैमरा में ट्रिपल कैमरा सेटअप है 50+50+12 मेगापिक्सेल की और साथ डुअल-एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा और लाइका लेंस भी है जो की इस स्मार्टफोन को काफी खास बनता है इससे आप बहोत ही अच्छी तस्वीर ले सकते हो और सेल्फी कैमरा की बात करे तो सेल्फी में भी डुअल कैमरा सेटअप है 32+32 मेगापिक्सेल की जिससे आप 4k वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो |
Xiaomi Civi 4 Pro BATTERY कैसा है
Xiaomi Civi 4 Pro बैटरी 4700 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है और साथ ही आपको इसमें 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाली है जिससे आप बहोत ही काम समय में अपना स्मार्टफोन चार्ज कर सकते है |
Xiaomi Civi 4 Pro Price इंडिया में कितनी है और लॉन्च डेट
Xiaomi Civi 4 Pro प्राइस की बात करे तो अभी इसकी कीमत की अनुमान नहीं लगाया जा सकता है और यह स्मार्टफोन चीन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाली वेरिएंट इंडियन रूपए लगभग 57,000 में लॉन्च की है जो की इस स्मार्टफोन के खासियत के अनुसार ज्यादा नहीं है | और कंपनी ने अभी भारत में लॉन्च करने के बारे में जानकारी नहीं दी है |